Radical State of Pakistan and its Jihadi-Tantra of madrasa education has effectively created a mindset among them that if they die, they will get dozens of hoors or Ahwars as the case may be. This might provide reasons to the radicals to celebrate.
Pakistani Terrorist groups perpetuating 22 Apr 25 Pahelgam attack are slotted to be punished through credible surgical strikes on their own territories by the Indian Armed forces. Entire Pakistani administration is gripped in fear.
हिन्दुओं की भीरू प्रवृति, अहिंसा एवं संविधान के प्रति सम्मान की भावना जो उन्हें हथियार उठाने, आगजनी करने, मुसलमानों पर सीधे आक्रमण करने से बचने की सलाह देता है परिणाम स्वरूप उन्हें अपना मूल स्थान छोड़ने के लिए भी बाध्य करता है। लेकिन कब तक एवं कहां तक हिन्दू अपनी जान बचाने के लिए भागते रहेंगे?
ध्यान से देखा जाए तो समूची दुनियाँ ही युद्ध की विभीषिका को झेल रही है। कहीं वैचारिक युद्ध चल रहा है तो कहीं अपने अस्तित्व को बचाए रहने की लड़ाई है।
सुन्दरवती महिला कॉलेज, सावन - भादव का महीना
बदल रहा है जन-मानस अब
तमस तमातम सब में डारो;
उठो संगठित हो, हत्यारों को
तुम चुन-चुन कर अब मारो II
While it is the complete failure of the law and order of the state govt, even Union Govt cannot claim to be unblemished. If any, West Bengal is the most appropriate state of India where the Presidents Rule should be imposed.
After India blessed the erstwhile East Pakistan to become an independent State of Bangladesh in 1971 and helped in many ways to stand on own feet, it has started showing its ugly intent to its creator when the caretaker advisor Yunus uttered of the Indian chicken-neck before the enemies of India.
बंगाल में ममता बानो पालित राक्षसों का बढ़ता प्रकोप दर्दनाक और डरावना है। टी एम सी के हिन्दू गुंडे नेता दरबे के मुर्गे हैं जिन्हें दाना चुगने से तब तक फुर्सत नहीं मिलेगी जब तक कसाइयों द्वारा उनके कटने की बारी न आ जाए। वस्तुतः आज के सन्दर्भ में हिन्दू उस बच्चे या बगिया की तरह है जिसे खाने के लिए न्यायिक प्रणाली, नेता, प्रशाशन, और गैर हिंदू समाज के जिहादी एवं उनके तलवे चट्टू दोगले सेकुलर कहे जाने वाले नेता भी सदैव तत्पर रहते हैं।
यूं तो पुराणों में राक्षसों का वर्णन है, परंतु आज के इन इस्लामिक राक्षसों के कृत्यों को देखते हुए पुराणों में वर्णित राक्षस भी सभ्य ही दिखाई देते हैं, क्योंकि उन राक्षसों की भी कुछ सामाजिक मान्यताएं थीं।