Pappu vachan

'पप्पू वचन' : वास्तविकता वनाम झूठ और दुष्प्रचार

दुनिया भर में राजनीति सदियों व सहस्राब्दियों से की जाती रही हैं जिनमें कुछ साफ़ सुथरी रहीं हैं तो कुछ गंदी भी I भारत वर्ष भी विभिन्न प्रकार की राजनीति से अछूती नहीं रही है चाहे वह स्वतन्त्रता पूर्व की हो या स्वतंत्रोत्तर की I हाँ ! धार्मिक आधार पर किया गया देश विभाजन के पश्चात भारत व पाकिस्तान...दोनों की राजनीति में कुछ नए मोड़ अवश्य आए I एक था पाकिस्तान में इस्लाम का दोगला चरित्र जिसके चलते वहाँ के गैर मुस्लिम 'नेहरू-लियाकत समझौता' के बावजूज भी असुरक्षित होते गए और वहाँ प्रसाशन द्वारा संचालित नरसंहार का शिकार होते गए जिसके परिणाम स्वरुप तब का ~१८% गैरमुस्लिम आज २% से भी कम रह गया है I वहाँ से भगाए जा रहे गैरमुस्लिम भारतीयों को उस समय गांधी - नेहरू द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उन्हें भारत में नागरिकता तथा जीविका दी जाएगी परन्तु बाद के सभी कांग्रेस सरकारों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया I इतना ही नहीं, आज जब CAA क़ानून के तहत मोदी सरकार गांधीजी और नेहरू के उन वादों को पूरा कर रही है तो आज का कांग्रेस इसका विरोध कर रही है I यह आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस नहीं बल्कि उसका चरित्रहीन हमशक्ल है I 

विभाजन विभीषिका के रूप में नेहरूजी ने भारत में एक नयी विकृत राजनीति की नीव रख दी थी जिसे "क्षद्म धर्मनिरपेक्ष" की संज्ञा दी गयी (पढ़ें "विभाजन विभीषिका और राजनीति", https://thecounterviews.in/articles/partition-of-india-fallout-of/) I इसमें मुस्लिम तुष्टीकरण एक मुख्य अवयव था I मुसलमानों द्वारा यहाँ की धार्मिक सांख्यिकी बदलती जा रही है I मुसलमानों और ईसाइयों के लिए अलग पर्सनल क़ानून हैं जिसपर विदेशी नियंत्रण है I यहाँ वक़्फ़ बोर्ड के रूप में इस्लामी लूट शुरू हो गयी जो यहाँ के हिन्दुओं के लिए अभिशाप बनता गया I उनकी जमीन हड़पने की ऐसी सरकारी नीति बन गयी जिससे हिन्दू वर्ग ख़ास कर जनजाति त्रस्त हैं I उनको सरे आम अपनी अपनी जमीन जायदादों से बेदखल किया जा रहा है और दुःख की बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भी इस लगातार बढ़ते संकट से आँखें मूँद सी ली है (पढ़ें "Waqf acts of ‘Loot India’, https://thecounterviews.in/articles/waqf-acts-of-loot-india/) I यह भी स्पष्ट है कि सदा की तरह हिन्दुओं में एकजुटता न होनें के कारण वक़्फ़ की इस लूट के खिलाफ कोई बड़ा जन-आक्रोश शुरू नहीं किया जा सका I 

जब से भारत में अटल सरकार के बाद हिन्दू जागरण शुरू हुआ, मुस्लिम तुष्टीकरण करने वाली राजनैतिक दलों को अपना अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगा था I पहले तो सिर्फ कांग्रेस पार्टी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती थी बाद में दो यदुवंशी पारिवारिक पार्टी राजद और समाजवादी भी अपने M-Y फॉर्मूले के साथ इसमें कूद पड़े I फिर क्या था ? बसपा, तृणमूल, एनसीपी आदि भी बहती गंगा में हाथ धोने लगे I यह बात और है कि उनके हाथ और गंदे होते चले गए और भारत की बहुसंख्यक हिन्दू उनकी गंदी राजनीति से अवगत होने लगे I मोदी सरकार आने के बाद हिन्दू और सजग होते गए I आज हालात यह है कि कभी भारत की संसाधनों पर मुसलमानों का पहला हक़ जताने वाली सोनियाँ (मनमोहन) सरकार के अपरिपक्व किन्तु झूठ बोलने में माहिर युवराज अपने आप को जनेऊधारी ब्राह्मण कहलानें के लिए अक्सर मीडिया में आने लगे थे I साल २०१८ के गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक चुनावों में कांग्रेस का यह बेताज युवराज ने सफ़ेद झूठ बोलने की एक नयी राजनीति शुरू की, कि "चौकीदार चोर है" जिसके लिए बाद में उसे सुप्रीम कोर्ट से माफी भी मांगनीं पड़ी थी I कांग्रेस की झूठी राजनीति की सूचि में कुछ और पैतरे भी जुड़ चुके थे जैसे :-

  • बीजेपी दलितों के विरुद्ध है,
  • बीजेपी मुसलामानों को NRC के मार्फ़त देश से भगा देगी, 
  • बीजेपी संविधान को बदल देगी,
  • बीजेपी देश तोड़ देगी अदि अदि I 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बहुत पहले ही उपर्युक्त झूठे दुष्प्रचारों के चलते बीजेपी चार राज्यों में चुनाव हार चुकी थी I झूठ की राजनीति में यह 'पप्पू वचन' सफल रही थी I कांग्रेस और विपक्ष के झूठ, अफवाह और दुष्प्रचार की राजनीति में कोरोना महामारी भी काफी सहायक रही थी I रोज एक नए अफवाह की हवा बहती रहती थी I

 जब २०१९ की आम चुनाव में करारी हार मिलने के साथ साथ जब उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों का पर्दाफ़ाश होने लगा तो उनके होश उड़ने लगे I उन चोरों और भ्रष्ट दलों ने अपना एक अलग गिरोह बनाना चाहा I वे सारे राजनैतिक गिद्धों ने अपना एक झुण्ड बना लिया है जिससे वे एक स्वर में आवाज लगा सकें "हमारी चोरी की जाँच पड़ताल बंद करो" I अब वे सारे चोर सामूहिक रूप से मोदी सरकार को हटाने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगा रहे हैं लेकिन अधिकांश सजग जनता यह सब देख रही है, उनके बहकावे में नहीं आने वाली है I जनता जान चुकी है कि इंडी-गठबंधन का यह समूह अधिकतर चोरों, ठगों, घोटालेबाजों, फिरौतीबाजों, कट्टरवादियों, माओवादियों एवं हिन्दुओं को गाली देने वाली पार्टियों का ठगजोड़ है (सुनें ५ मिनट का यह वीडियो, https://youtu.be/WZHIZmSwlOM?si=CRWZAHpZcNWpLyXF) I २६ सिरों वाले इस गिरोह को 'आज का रावण' भी कहा जा रहा है जिसे चुनावी झूठ और दुष्प्रचार में महारथ हासिल है (पढ़ें “आधुनिक रावण वध : कब, कहाँ और कैसे हो ?", https://thecounterviews.in/articles/modern-26-headed-ravan-of-indi-alliance/) I

अभी चल रहे आमचुनाव २०२४ में विपक्षी झूठ और दुष्प्रचार का बाजार गर्म है I हमारे श्री पप्पू युवराज जो भी समझी-नासमझी की बात करते हैं उसे आज का रावण अपने २६ मुहों से ऊँची आवाज में दोहराता है I अभी हाल ही में कुछ नए 'पप्पू वचन' आम हुए हैं जैसे :-

  1. यह अंतिम चुनाव है, अगर बीजेपी जीत गयी तो आगे चुनाव नहीं होने देगी I
  2. बीजेपी संविधान को ख़त्म कर देगी I
  3. बीजेपी OBC आरक्षण ख़त्म कर देगी I
  4. बीजेपी ने देश का बड़ा भूभाग चीन को दे दिया है जबकि नेहरूजी के समय में ही चीन का अधिग्रहण हुआ था I
  5. देश में पिछले १० सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है जबकि वास्तविकता इसके बिलकुल विरुद्ध है (पढ़ें "What makes Modi so confident of 370+”, https://thecounterviews.in/articles/what-makes-modi-confident-of-370-parliamentary-election-2024/) I
  6. देश में सबसे अधिक भुखमरी, महगाई और बेरोजगारी है जबकि सारे तथ्य इसके विरुद्ध हैं I पिछले १० सालों में देश के २४ करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं I
  7. बीजेपी महिला, किसान, युवा, दलित और आदिवासी विरोधी है I यह भी एक सफ़ेद झूठ है I मोदी सरकार भारत के पूरे इतिहास में एक अकेली ऐसी सरकार है जिसनें महिला, युवा, किसान और गरीबों के लिए अनगिनत कल्याणकारी कार्य किए हैं I 
  8. मोदी ने देश के संसाधनों को बेच दिया...यह एक सफ़ेद झूठ है I वास्तविकता यह है कि UPA काल खंड २००४-२०१४ में भारत को ५ दयनीय वित्तीय देशों में से निकालकर मोदी सरकार देश को विश्व के ५ श्रेष्ठतम देशों में ले आए हैं I

आज के रावण के मुख से निकले ज्यादातर दुष्प्रचारों को "पप्पू वचन" की संज्ञा दी जाती है और ऐसे कई झूठ और दुष्प्रचार के "पप्पू वचन" रोज के हिसाब से २६ सिरों वाले 'आज के रावण रूपी' २६ मुँहो से बोले जा रहे हैं I वैसे विगत में भी 'पप्पू वचन' कांग्रेस युवराज की ख़ास उपलब्धि रहीं थी I मीडिया में उनकी बेतुके कथनी की भरमार पड़ीं है जैसे:-

  1. मोदी सरकार निहत्थे कश्मीरी पर गोली चला रही है
  2. पाकिस्तान हमारा दुश्मन नहीं है I
  3. भारत में हिंदुत्व तालिबान व मुस्लिम ब्रॉदरहुड के समान है
  4. भारत का प्रजातंत्र खतरे में है और चीन बहुत अच्छा प्रजातंत्र है I
  5. जब हमारी सेना ने तवांग में चीनी सेना को पीटकर खदेड़ा था तो ‘पप्पू वचन’ थे कि भारतीय सेना चीन से पिट रही है I

 मोदी सरकार आज के भारत का जिस तन्मयता से विकास कर रही है, जिसका उल्लेख अन्यान्य आलेखों में किया गया है, वह अपनी चुनावी घोषणाओं पर लगभग १००% खरी दीख रही है I सरसरी नजर में ऐसा लग रहा है कि मोदी सरकार ने जो चुनावी वादे किए थे वे अच्छी तरह निभाए गए I इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि रही है :-

 (१) १० साल की बेदाग़ सरकार,

 (२) भारत को पाँचवीं दयनीय अर्थ-व्यवस्था से उठाकर ५वीं सुदृढ़ अर्थ व्यवस्था बनाना,

 (३) भारतीय चहुमुखी विकास के सारे आयाम पार करना,

 (४) विकास के मीठा फल का स्वाद कमजोर व गरीब तबके तक पहुँचाना और

 (५) गरीब और कमजोर वर्ग के लिए आवश्यक साधनों को पहुँचाना और भारतीय सेना का सुदृढ़ होना आदि है I 

यह भी उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के बावजूद भी भारत ने ये उपलब्धियाँ हासिल की है I आज विश्व भर में भारतीयों की साख बड़ी है और भारत की आवाज सुनी जाती है I इन सब उपलब्धियों से रावण रूपी विपक्ष विचलित हो गयी है I 

उपसंहार

पहले की भ्रष्ट सत्ताधारी पार्टियों के लगातार दो बार चुनाव हारने के बाद भारतीय प्रजातांत्रिक राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन आया है कि झूठ, भ्रम और दुष्प्रचार इतने जोरों से, इतने मुहों से, लगातार करते रहो कि बेचारी जनता को अपने लिए अच्छा कर रहे सरकार पर भी संदेह होने लगे I फिर पौ बारह I छल-बल से भी वोट लेकर, उसी जनता को लूटो, उनमें फूट डालो और राज करो I ये बातें हमें अँगरेज़ सरकार सिखा गयी थी और यह मन्त्र आज भी उतना ही उपयोगी है I मोदी सरकार के १० सालों की महान उपलब्धि के बावजूद भी आज का रावण रूपी २६-सिरों वाला विपक्ष अपने "पप्पू वचनों" से जनता में झूठ, भ्रम और प्रपंच फैलाने में माहिर है I सभी देश प्रेमियों को इनसे सतर्क रहना होगा I 

Read More Articles ›


View Other Issues ›